रांची (RANCHI)- झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के निर्देश पर आज प्रदेश कार्यालय में पहली जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के वित्त मंत्री रामेस्वर उरावं सामिल हुए. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जन सुनवाई के दौरान झारखंड के तमाम जिलों से लोग अपनी समस्याओं का समाधान किया. सक्षम पदाधिकारियों से फोन पर बात करके समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. जनसुनवाई कार्यक्रम में जमीन संबंधित मामलों को लेकर अधिक लोग पहुंचे हुए थे. जिसमें मंत्री ने सभी का निराकरण करने का प्रयास किया. THE NEWS POST के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि आने वाले 6 महीने में लगभग सभी जिलों में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान निकाला जायेगा.कोई भी नया काम शुरू करने पर वक्त लगता है.
रिर्पोट: रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments