रांची (RANCHI ) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को टाटीसिलवे रांची के परेड मैदान में ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षकों एवं वायरलेस ऑपरेटर के पारण परेड समारोह-2021 में शामिल होकर सभी को शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य के अंदरुनी हिस्से के जड़ तक मौजूद समस्याओं के समाधान में पुलिस बल की भूमिका महत्वपूर्ण है. आपने इस प्रशिक्षण में जो बातें सीखी, उसका इस्तेमाल आप बखूबी कर सकेंगे.
कोरोना में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान झारखण्ड पुलिस का मानवीय चेहरा का जिक्र किया. कहा कि जिस तरीके से राज्य के हर संवर्ग के लोग मिल कर इस वैश्विक समस्या का जंग को जीता है निश्चित रूप से प्रदेश के लिए ख़ुशी की बात है. राज्य की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस के ऊपर ही रहती है.घरेलू समस्या और बाहरी समस्या के बीच तालमेल को बैठाते हुए राज्य हित के लिए कार्य करने का भी प्रशिक्षण दिया गया है. कहा कि बदलते समय के साथ पुलिस बल के लिए चुनौतियां बढ़ी हैं. कार्य के दौरान कई बार पुलिस बल के जवानों को अपने आप से ही चुनौती मिलती है. झारखंड पुलिस बल के जवानों ने कई क्षेत्रों में साहसिक कदम उठाते हुए कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. आज से आप अपने कर्तव्य के नए सफर में निकलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु नौजवानों का क्वालिफिकेशन बहुत ही शानदार है, और आप सभी ने चुनौती भरे क्षेत्र को चुना है. मुझे उम्मीद है कि आप अपनी वर्दी का सम्मान बरकरार रखेंगे.
महिला सशक्तिकरण की झलक
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक एवं वायरलेस ऑपरेटर में 166 महिलाएं शामिल हैं. निश्चित रूप से महिलाओं का यह आंकड़ा महिला सशक्तिकरण की मजबूती को दर्शाता है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में आप सभी के अथक प्रयास से झारखंड पुलिस बल में काम के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार होगा.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )

Recent Comments