रांची(RANCHI)राज्य भर से लगभग 500 की संख्या में युवाओं का जत्था आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से मिलने कोलकाता पहुंचे.  इतनी संख्या में युवाओं का भीड़ देख विधायक इरफान अंसारी भी आश्चर्य में पड़ गए. युवाओं ने विधायक इरफान अंसारी को माला पहनाकर स्वागत किया और नारे लगाए. मौके पर उपस्थित युवाओं ने कहा कि अब बहुत हो गया और अब हम लोगों का संयम टूट रहा है. "आप बेकसूर हैं इसलिए हम सभी लोग आपको लेने यहां आए हैं" "आज आपके नहीं रहने के कारण पूरे समाज में भारी आक्रोश है" . 

कुछ नेता प्रतिदिन कोयला तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं

जिस प्रकार गरीबों का मसीहा एवं रहनुमा  को एक साजिश के तहत फसाया गया इसे अब पूरा झारखंड समझ रहा है. जो अपने  पूरे शासनकाल में हमेशा से सभी वर्गों की आवाज बनकर सामने आए हैं, और आज क्षेत्र में नहीं रहने के कारण लोगों को  कमी खल रही है.यहां कुछ नेता प्रतिदिन कोयला तस्करी कर करोड़ों कमा रहे हैं और  विधायक को महज 48 लाख रुपए के कैश कांड का रूप देकर फंसाया जा रहा है, जिसका हम लोग के द्वारा  पुरजोर विरोध किया जा रहा है.

आपका विधायक जल्द आपके बीच आ रहा है 

विधायक इरफान अंसारी ने सभी लोगों को विस्तार से पूरे मामले को समझाया और बताया कि मामला न्यायालय में है और हमें न्यायालय का सम्मान करना चाहिए. षड्यंत्रकारियों की तो सभी लोग बखूबी समझ रहे हैं. सभी लोगों को धैर्य रखने की आवश्यकता है. आपका विधायक जल्द आपके बीच आ रहा है.