पलामू (PALAMU): पलामू जिले में पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनिज तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. छत्तरपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान खनिज तस्करी में शामिल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वाहन मालिक और क्रशर संचालक मिलकर फर्जी चालान तैयार कर अवैध रूप से बालू और अन्य खनिजों की ढुलाई कर रहे हैं. बताया गया कि ये लोग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से नकली दस्तावेज बनवाकर खनिजों को पलामू भेज रहे थे.
इस सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर 10 और 11 नवंबर को छत्तरपुर इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम ने अवैध खनिज से लदे पांच ट्रकों को पकड़ा और जब्त कर लिया. छापेमारी के दौरान ट्रक संख्या BR 03 GA 7414 के चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान बिहार के केशवा निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.
दस्तावेजों की जांच में यह खुलासा हुआ कि सभी वाहन एक ही चालान का बार-बार उपयोग कर रहे थे. यानी, फर्जी कागजातों की मदद से बारंबार खनिज ढुलाई की जा रही थी. फिलहाल पुलिस और खनन विभाग की टीम पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके.

Recent Comments