रांची(RANCHI): मनरेगा घोटाला और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनके वकील ने हाई कोर्ट में क्रिमिनल मिसलेनियस पिटीशन दाखिल किया है. पिछले 5 नवंबर को ईडी की विशेष अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. प्रवर्तन निदेशालय के समन से अभिषेक झा की चिंता बढ़ी हुई है. विशेष अदालत द्वारा अग्रिम जमानत ठुकराए जाने से अभिषेक झा पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. अब देखना होगा कि हाई कोर्ट उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर कब सुनवाई करता है और क्या निर्णय देता है.
जेल में बंद IAS अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा , जानिए क्या है मामला
मनरेगा घोटाला और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा ने झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनके वकील ने हाई कोर्ट में क्रिमिनल मिसलेनियस पिटीशन दाखिल किया है.

Recent Comments