गुमला(GUMLA): जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में बलि देने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. लालपुर गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर नवमी को गांव के ही मंडप में सार्वजनिक रूप से बकरे की बलि दी जा रही थी. इसी दरमियान बलूवा टूट कर भीड़ में खड़े 3 वर्षीय बच्चे विमल उरांव को जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल स्थिति में ग्रामीणों के द्वारा बच्चे को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
हर साल की तरह बलि देने की चल रही थी परंपरा
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी गांव के मंडप में बकरा बलि देने की परंपरा को निभाया जा रहा था. इसी दरमियान दो बकरे की बलि दी जा चुकी थी. तीसरे बकरे की बलि के लिए जब बलुआ से बकरे पर प्रहार किया गया तो बलूवा का बेत टूट गया और भीड़ में खड़े दीपक उरांव के पुत्र 3 वर्षीय विमल के गले में जा लगा. विमल को घायल अवस्था में ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले जा रहे थे. इसी दरमियान उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद घाघरा थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद थाना प्रभारी अमित चौधरी ने गांव में जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है. वहीं मृतक की मां बिरसी देवी और पिता दीपक सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी अमित चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना हुई है, बलि के दरमियान घटना घटी जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला

Recent Comments