रांची (RANCHI) झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट नवंबर के अंतिम तक अत्याधुनिक इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम(ILS) तकनीक से लैस हो जाएगा. इसके लगने से खराब मौसम में भी विमान रांची एयरपोर्ट पर आसानी से उतर सकेगा. इसके लगते ही विमान को डायवर्ट कर दुसरे एअरपोर्ट पर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में पुरानी ILS तकनीक खराब हो चुकी है. इससे खराब मौसम और पुअर विजिबिलिटी के दौरान विमानों की लैंडिंग में परेशानी होती है. कम विजिबिलिटी होने पर रांची आने वाले विमानों को मजबूरन नजदीक एयरपोर्ट पर जाना पड़ता है.
मौसम के साफ होने तक करना पड़ता था घंटों इंतजार
ऐसी स्थिति में यहां 12 से 15000 मीटर की विजिबिलिटी होने पर ही विमानों की लैंडिंग हो रही है. 12 मीटर से कम की विजिबिलिटी होने पर विमान डायवर्ट कर दिए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को रांची एयरपोर्ट पर इसी कारण कई विमान कोलकाता और पटना के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. मौसम के साफ होने तक घंटों इंतजार करने के बाद यात्रियों को लेकर विमान रांची आई थी. दिसंबर जनवरी के बीच झारखंड में भी कुछ दिनों का कुहासा अवश्य पड़ता है. इसका असर रात और सुबह अधिक दिखाई देता है. इस दौरान आनेवाली विमान सेवाएं भी बाधित कर दी जाती हैं, जिसमें यात्रियों को असुविधा उठाना पड़ता है.

Recent Comments