गुमला(GUMLA):  कुवैत में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप से झारखंड के लिए अच्छी खबर आई है. चैंपियनशिप में गुमला की नेशनल एथेलीट आशा किरण बारला ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता (won gold medal in 800 meter race) है. आशा की जीत पर पूरे झारखंडवासी खुश हैं. वहीं, इनकी जीत पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी बधाई दी है. बता दें कि आशा किरण बारला ने 800 मीटर के फाइनल में 2:06.79 सेकेंड के साथ एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाया है.

सीएम हेमंत सेरेन ने आशा की जीत पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा “कुवैत में आयोजित चौथी एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुमला की आशा किरण बारला ने 800 मीटर दौड़ में नए रिकॉर्ड समय 2:06.79 मिनट के साथ गोल्ड जीता.”

फाइनल में इनके साथ था मुकाबला
कुवैत में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में आशा का मुकाबला इंडोनेशिया, इराक, श्रीलंका और सीरिया के धावकों से था. जिसमें इन्होंने 2:06.79 मिनट के साथ पूरा करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड हासिल किया. आपको बता दें कि आशा के घर में मैच देखने के लिए टीवी नहीं था, जिसके लिए गुमला प्रशासन ने अपनी ओर से पहल करते इसे उसके परिजन को उपलब्ध कराया है.

आशा की है कई और उपलब्धि
गुमला जिले के कामडारा प्रखंड के नावाडीह गांव की रहने वाली आशा किरण बारला ने अपने नाम कई मेडल पहले भी हासिल किए हैं. उन्होंने खेलो इंडिया समेत अन्य प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं. आशा किरण खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 2017 में एक गोल्ड, 2018 में तीन गोल्ड, 2019 में एक गोल्ड, 2021 में एक सिल्वर और 2022 में भी दो गोल्ड जीत चुकी हैं. इतना ही नहीं आशा ने वर्ष 2022 के 17वीं राष्ट्रीय यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए 800 मीटर रेस में गोल्ड हासिल किया था. इसी प्रतियोगिता के आधार पर इन्हें कुवैत जाने का मौका मिला था और इस मौके को भी आशा ने बखूबी निभाया.