गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ (पलंगी) गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां 62 वर्षीय शांति देवी की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई. वे गांव के गंगा सिंह की पत्नी थीं. हमले में उनकी गर्दन पर ऐसा वार किया गया कि सिर धड़ से अलग हो गया.

सूत्रों के अनुसार, घटना के समय शांति देवी घर पर अकेली थीं. इसी दौरान हमलावर अचानक घर में घुस आए और उन पर धारदार हथियार से वार कर फरार हो गए. जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.

घटना की खबर मिलते ही धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एसपी व एसडीपीओ को सूचना दी. इसके बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद समेत धनवार, घोड़थम्भा, जमुआ और हीरोडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई.