BIHAR POLITICS: बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर एक धुरी बनते जा रहे है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लगातार ललकार रहे है. उन्हें बाध्य करने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उनकी बातों का जवाब दे. इधर, उपेंद्र कुशवाहा को भी प्रशांत किशोर ने सलाह दे डाली है. जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए और राज्यसभा सांसद का पद दोनों छोड़ देने की नसीहत दे दी है. नीतीश कुमार को भी नहीं छोड़ा है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं बनेगे. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने दो दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर लंबा -चौड़ा पोस्ट कर नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि वह पार्टी की कमान अपने बेटे को सौंप दे. संगठन और सरकार चलाना नीतीश कुमार के लिए संभव होता नहीं दिख रहा है.
सलाह -उपेंद्र कुशवाहा को भी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए
उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जब उनको नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है, कोई उम्मीद नहीं दिखती तो एनडीए में क्यों बने हुए हैं? नीतीश कुमार की मदद से राज्यसभा में जाएंगे और उनकी शिकायत भी करेंगे, दोनों एक साथ कैसे चलेगा? उपेंद्र कुशवाहा को तत्काल राज्यसभा पद छोड़ देना चाहिए. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर खुलासे की तीसरी क़िस्त जल्द जारी करने की प्रशांत किशोर ने बात कही. कहा है कि उन्हें छोड़ेंगे नहीं, किशनगंज पंहुचा कर ही दम लेंगे. प्रशांत किशोर ने चुनौती दी है कि अगर दिलीप जायसवाल में दम है, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनकी बातों का जवाब दे. नीतीश कुमार पर भी उन्होंने गरीबों को छलने का आरोप लगाया है.
मंगलवार को प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सारण पहुंचे थे
मंगलवार को प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सारण में जनसभा करने पहुंचे थे. जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर फिर हमला बोले . कहा कि दिलीप जायसवाल खुद एक कॉलेज पर कब्जा किए हुए है. उन पर हत्या का आरोप है. साथ ही बिहार के 50 से अधिक राजनीतिक परिवारों के बच्चों को बिना किसी एडमिशन टेस्ट के अपने मेडिकल कॉलेज से डिग्री उपलब्ध करा दी है. उन्होंने दिलीप जायसवाल को ललकारते हुए कहा कि वह सोच रहे हैं कि यह आंधी है, निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्हें छोड़ेंगे नहीं, राजनीति से दौड़ाकर किशनगंज पंहुचा कर ही दम लेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments