पटना (PATNA): मोकामा विधानसभा सीट से ताजा रुझानों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शुरुआती गिनती के अनुसार, अनंत सिंह करीब 11 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. वोटों की गिनती तेज़ी से जारी है और हर राउंड के साथ अंतर बढ़ता दिखाई दे रहा है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला कड़ा माना जा रहा था, लेकिन शुरुआती रुझान अनंत सिंह के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. चुनावी माहौल के बीच मोकामा की यह बढ़त राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है.


Recent Comments