रांची (RANCHI) झारखंड में हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. यह चुनाव दलिय आधार पर नहीं हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजधानी रांची में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया है. भाजपा ग्रामीण झारखंड में अपनी पैठ  को मजबूत करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. भाजपा का यह दावा है 51% पंचायत प्रतिनिधि उनके कार्यकर्ता है. जिला परिषद पंचायत समिति और मुखिया के कुल 10,222 सीटों में से 5361 सीट पर दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जीत हासिल की है.

केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायती राज कपिल मोरेश्वर पाटील  मुख्य अतिथि

दो दिन पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह   पंचायत चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं के मेहनत पर  होती है. इस सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायती राज कपिल मोरेश्वर पाटील  ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किया है. केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री महाराष्ट्र में लंबे समय तक जिला परिषद अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के मुताबिक इस दौरान सभी आए हुए जनप्रतिनिधियों का अधिकार बढ़ाने के साथ समावेशी विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा होगी.