रांची ( RANCHI) : बड़ी खबर झारखंड के राजनीतिक गलियारें से सामने आ रही है. जहां बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. प्रतुल शाहदेव से सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू कॉलोनी के सहजानंद चौक पर स्थित उनके घर में चोरों मे उत्पात मचाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
कल रात चोरों ने रांची शहर के हरमू कॉलोनी के सहजानंद चौक पर स्थित मेरे घर के ऊपर वाले कमरे में जमकर उत्पात मचाया।
— Pratul Shah Deo🇮🇳 (@pratulshahdeo) November 25, 2024
ऐसा लग रहा था कि घर में घुसने वालों को मेरे सीसीटीवी का पोजीशन अच्छे से पता था। यानी उन्होंने मेरे घर की रेकी की थी। अलमीरा तोड़ दिया। सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर भी…
प्रतुल ने लिखा है कि ऐसा लग रहा था कि घर में घुसने वाले लोग मेरे सीसीटीवी की स्थिति को अच्छी तरह जानते थे, उन्होंने मेरे घर की रेकी की थी. प्रतुल शाहदेव ने बताया कि सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर भी कैद हो गई है. उन्होंने इस संबंध में रांची पुलिस को सूचना दे दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी.
इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर के मध्य में राजपथ पर स्थित मेरे घर में जब ऐसी वारदात हो सकती तो बाकी लोग कितने महफूज है? उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Recent Comments