रांची(RANCHI): हेमंत कैबिनेट की बैठक की तारीख बदल दी गई है पहले यह बैठक 20 अक्टूबर को होने वाली थी. अब यह बैठक उस के दूसरे दिन होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की अधिसूचना के अनुसार 20 अक्टूबर गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक अब 21 अक्टूबर शुक्रवार को होगी. शुक्रवार को यह बैठक प्रोजेक्ट भवन में अपराहन 4 बजे होगी. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खास व्यस्तता के कारण कैबिनेट की बैठक की तारीख बदली गई है. इसके अलावा कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर भी कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की व्यस्तता है. राज्य सरकार के कांग्रेस कोटे के कई मंत्री दिल्ली गए हैं. कैबिनेट की बैठक में पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, कार्मिक विभाग, वित्त विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, कल्याण विभाग के अलावा जल संसाधन विभाग के कई प्रस्ताव विचार के लिए आएंगे.