TNP DESK- पटना स्थित जदयू (JDU) के केंद्रीय कार्यालय में आज माहौल बेहद उत्साहित रहा. लगातार मिल रही चुनावी बढ़त से उत्साहित जदयू कार्यकर्ताओं ने समय से पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया. जैसे-जैसे रुझानों में पार्टी की स्थिति मजबूत होती दिखाई दी, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाज़ी की और माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया.

कार्यालय प्रांगण में पटाखों की तेज आवाज, ढोल की थाप, और विशेष रूप से शंखध्वनि का गूंजता स्वर माहौल को और अधिक उत्साहपूर्ण बना रहा था. कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीके से शंखनाद कर जीत की उम्मीदों को ऊर्जा दी. कई कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई और विजय की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं.

जदयू दफ्तर के बाहर भी समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. बड़े LED स्क्रीन पर रुझानों को देखते ही हर बढ़त पर तालियों, जयकारों और पटाखों की आवाजें गूंज उठ रही हैं. कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व को बढ़त का श्रेय दे रहे हैं और इसे विकास की राजनीति की जीत बता रहे हैं.

जैसे-जैसे चुनावी तस्वीर स्पष्ट होती जा रही है, जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल और भी तेज होने की संभावना है. अभी से ही पूरा कार्यालय रंग-बिरंगी सजावट, नारों और उत्सव की उमंग से भर चुका है.