रांची(RANCHI): लोक आस्था का महापर्व छठ रांची में पूरी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सभी घाटों पर छठ वर्ती पहुंच कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हटनिया घाट पहुंच कर छठी मईया को अर्घ्य दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल थी. पत्नी के साथ पूरे छठ घाट का भ्रमण कर घाट का जायजा लिया. छठ को लेकर मुख्यमंत्री काफी उत्साहित दिखे. पूरी तरह भक्ति में लीन थे.            

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों का सिलसिला चल रहा है. कोरोना के खत्म होने के बाद पहली बार राज्यवासी उत्साह के साथ पर्व मना रहे है. उन्होंने कहा कि  घाटों पर बेहतर व्यवस्था है जिसके कारण उत्साह और भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि मन करता है सभी लोगों से मिले. लेकिन सभी लोगों से मिलना संभव नहीं है.