रांची (RANCHI): वित्तीय वर्ष 2005 स्टेटस बजट खर्च की राशि की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बैठक 30 नवंबर को अपराह्न 1 बजे होगी. इसके बारे में पत्र निर्गत कर दिया गया है.
बैठक में बजट खर्च का ब्योरा पेश करने का निर्देश
वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव और विभागीय प्रमुखों को पत्र लिखकर इसकी जानकारी देते हुए यह निर्देश दिया गया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में बजट के प्रावधान के आलोक में अभी तक क्या खर्च हुआ है, इसका पूरा ब्योरा लेकर बैठक में उपस्थित रहें.
अब तक दिया हुआ खर्च
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष का बजट आकार 101101 करोड़ रुपए का है. सितंबर तक लगभग 36% राशि खर्च हो चुकी थी.आज की तारीख में यह 45- 48% होगी.

Recent Comments