रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय स्थित सभाकक्ष से आज 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' अभियान के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पदाधिकारी जब भी शिविर में जाएं वहां आम जनता के साथ 'जोहार' शब्द का प्रयोग करें. अलग-अलग गांव तथा पंचायतों में आम जनता के साथ जब मिले तो उनके ही भाषा-संस्कृति को प्राथमिकता में रखते हुए उनसे जुड़ें. पदाधिकारी आम जनता की भावनाओं को समझते हुए उन्हें योजना से जोड़ने का काम करें. जनता का साथ और सहयोग से ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत सफल संचालन किया जा सकेगा. 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' अभियान का पहला चरण बहुत ही सकारात्मक और सफल रहा है.
छात्रवृत्ति राशि में 3 गुना तक वृद्धि, राज्य के 35 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियां से प्रारंभ होगी. जब तक ये बच्चियां 18 से 19 होंगी तब तक इनको स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतु कुल 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. यह राशि उन्हें मिलने वाली छात्रवृत्ति के अतिरिक्त उन्हें दी जाएगी. इस योजना का लाभ राज्य के 9 लाख किशोरियों को मिलेगा. पात्र लाभुकों को शिविरों में अनिवार्य रूप से जोड़ने का प्रयास होनी चाहिए ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 3 गुना तक की वृद्धि की गई है. राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य अलग रखा गया है. सर्वजन पेंशन योजना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. करीब 10 लाख नए लोगों को पिछले एक साल में इस योजना से जोड़ा गया है. जो लोग छूटे हैं जिन्हें इस एक महीने के अभियान के दौरान जोड़ना है. आप यह लक्ष्य निर्धारित करें कि इस एक माह के अभियान में कम से कम 5 लाख नए पात्र लोगों को जोड़ा जा सके.
प्रत्येक गांव में 5-5 योजना अविलंब स्वीकृत करें
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत 14 लाख नए किसानो को जोड़ा गया है. अभी भी करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं जिन्हें इस अभियान के दौरान निष्पादित किया जाना है. राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में 5-5 योजना अविलंब स्वीकृत करें. मनरेगा के तहत मिलने वाले मजदूरी का भुगतान ससमय हो यह सुनिश्चित करें. मजदूर वर्ग को वेजेज में देर नहीं हो अन्यथा मनरेगा के प्रति लोगों का रुझान घटेगा. मजदूर वर्ग को और रोज कमाना और खाना पड़ता है. मजदूर रोज अनाज खरीदते हैं तभी उनके घर चूल्हे जलते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पदाधिकारी जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगाते हैं उसी दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें ताकि रोजगार का सृजन शीघ्र प्रारंभ हो सके. मनरेगा के मेजर कॉम्पोनेंट पर कार्य करना सुनिश्चित करें. राज्य में 1 लाख कुआं 50 हजार पशु शेड तथा तालाब की खुदाई का काम किया जाना है. इन योजनाओं को मूर्त रूप दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' अभियान के दूसरे चरण में 7 से 8 लाख लाभुकों को हरा राशन कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना को सरल प्रक्रिया के साथ प्रारंभ किया गया. पदाधिकारी जब भी क्षेत्र भ्रमण में जाएं रोजगार सृजन को लेकर प्रक्रिया में और क्या सुधार हो सकता है इसका सुझाव हमें दें. अधिक से अधिक रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है.

Recent Comments