रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज विजयादशमी के अवसर पर पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से मोरहाबादी मैदान और दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा  के द्वारा अरगोड़ा मंडा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले का वध कर असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय के विजय का संदेश दिया.

 2 वर्षों के बाद  सार्वजनिक रूप से भव्य आयोजन

मुख्यमंत्री ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दो वर्षों के बाद इस बार सार्वजनिक रूप से दशहरा का भव्य आयोजन हुआ है. पिछले 2 वर्ष कोविड-19 महामारी की वजह से दशहरा समेत तमाम पर्व त्यौहार का आयोजन प्रभावित हुआ था. लेकिन, जिस तरह सभी के सहयोग से कोरोना पर विजय प्राप्त किए, उसी के फलस्वरूप आज हम सभी बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व पूरे उमंग और उल्लास के साथ दशहरा मना रहे हैं और मिल-जुल कर इस त्यौहार की खुशियां बांट रहे हैं.

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  शानदार आतिशबाजी

मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में  कलाकारों के द्वारा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई है, वहीं शानदार आतिशबाजी का नजारा सभी ने देखा. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, महापौर आशा लाकड़ा, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय और पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष राजेश खन्ना, उपाध्यक्ष  कुणाल अजमानी, सचिव सुधीर उग्गल, आयोजन समिति के सदस्य आर आनंद, राजेश मेहरा और मुकुल तनेजा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.