रांची(RANCHI): शुक्रवार की सुबह फिर झारखंड के नाम एक दाग लग गया. दुमका में फिर से अंकिता जैसी वारदात सामने आई. जरमुंडी में एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका को पेट्रोल डाल कर जला दिया. जिसमें इलाज के दौरान रांची रिम्स में उसकी मौत हो गई. इस मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से दुमका, लोहरदग्गा, चतरा और बोकारो में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजा है. उसी तरह इस बेटी को भी इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मारुति मूल रूप से जामा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव की रहने वाली थी जबकि घटना को अंजाम देने वाला राजेश राउत हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है. मारुति अपने नानी घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव गई थी और कल रात अपनी नानी के साथ सोई हुई थी. रात के लगभग 1 बजे सनकी राजेश राउत उसके नानी घर पहुंचा और सोई हुई अवस्था में मारुति के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया.

युवती को पहुंचाया गया था अस्पताल

गंभीर रूप से झुलसी युवती को दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सुत्रों के अनुसार मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन, फिलहाल आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.