रांची (RANCHI): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की भारत जोड़ो पदयात्रा लगातार चल रही है. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यह पदयात्रा फिलहाल कर्नाटक में है. केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर यह पदयात्रा चल रही है.अब झारखंड कांग्रेस भी इस यात्रा में अपना योगदान देने जा रही है. इसी कड़ी में यह तय किया है कि 10 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे खूंटी जिले के उलीहातू से पार्टी पदयात्रा शुरू करेगी.

10 से 12 किलोमीटर की होगी पदयात्रा

उलीहातू भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली है. इसलिए झारखंड की छाप छोड़ने के लिए पदयात्रा की शुरूआत यहीं से की जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शामिल होंगे. कांग्रेस कोटे से सरकार में शामिल मंत्रीगण भी इसमें शिरकत करेंगे. कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र में सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे लोग अपने-अपने जिलों में इसका आयोजन करें. प्रत्येक दिन 10 से 12 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. इस दौरान ग्रामीणों से संवाद भी किया जाएगा. देश में महंगाई बेरोजगारी और नफरत की राजनीति के विषय पर लोगों को बताया जाएगा. मीटिंग के लिए कंट्रोल रूम भी कांग्रेस ने तैयार किया है. इस पद यात्रा कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय हैं.