बोकारो(BOKARO): जिले के ललपनिया थाना क्षेत्र स्थित रंजीत पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत साहु पर सोमवार देर शाम लगभग साढ़े पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में साहु पूरी तरह से घायल हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल साहु को ललपनिया स्थित टीटीपीएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के वेदांता भेज दिया.
बता दें कि इस घटना से ललपनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, घटना के बाद गोमिया सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आषीश खाखा, थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास घटना की छानबीन करने में जुट गए है. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा व बुलेट बरामद किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रंजीत साहु टीटीपीएस प्लांट से स्कुटी से वापस अपने घर लौट रहे थे, एफ टाईप स्थित डीएवी जुनियर विंग के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद वह स्कुटी से गिर गए और उठकर भागने लगे, इस दौरान अपराधियों ने उनका पीछा कर चाकू से हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने साहु पर चार गोली चलाई थी. स्थानीयों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोग आए थे और साहु पर गोली और चाकू से हमला कर दिए और भाग गए. वहीं, थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना में किसका हाथ है और हमला क्यों हुआ पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. बता दे कि रंजीत साहु ललपनिया स्थित पेट्रोल पंप के मालिक होने के साथ साथ टीटीपीएस में संवेदक भी है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया/बोकारो

Recent Comments