लातेहार(LATEHAR): महुआडांड थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन बांसकरचा के जवान मेराजुद्दीन मापनो (40) की मौत शनिवार सुबह गोली लगने से हो गई.  इस संबंध में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवान मेराजुद्दीन मापनो सुबह नौ बजे 5 नंबर मोर्चे पर संतरी ड्यूटी में तैनात था. इसी दौरान लगभग सवा नौ बजे इनके मोर्चे से गोली चलने की आवाज सुनकर बटालियन के सीआरपीएफ जवान और अफसर मौके पर पहुंचे तो देखा कि स्वयं के इंसास राइफल से गोली चलने से घायल जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ है.  जिसे जवानों के सहयोग से महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

उपचार के लिए कर ली गई थी एयरलिफ्ट की तैयारी 

मामले की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर, थाना प्रभारी आशुतोष यादव, बारेंसाढ़ थाना प्रभारी जमील अंसारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली, साथ ही घायल जवान को उपचार के लिए ले जाने के लिए एयरलिफ्ट की तैयारी भी कर ली गई थी, लेकिन इससे पूर्व ही इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जवान मूलरूप से जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले का निवासी था. जवान के सीने में गोली लगी थी, हालांकि गोली कैसे लगी बटालियन के कमांडर ने इस बात की पुष्टि नहीं की और बताया कि यह जांच का विषय है. वहीं, साथ में ड्यूटी करने वाले जवान ने बताया सुबह में मृतक जवान ने सामान्य दिनों की तरह नाश्ता किया था और सब कुछ ठीक था कि अचानक यह घटना घटित हुई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.