दुमका(DUMKA): आज के समय में लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं. हम इसे यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि इसे साबित किया है, संथाल परगना प्रमंडल की बेटियों ने. दरअसल, दिल्ली में आयोजित थल सैनिक कैंप-2022 में चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने अपना परचम लहराया है. राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में संथाल की 7 गर्ल्स कैडेट्स भाग लेने दिल्ली गई थी, जिसमें से चार लड़कियों ने मिलकर कुल 5 मेडल जीते और वापस लौटी है, जिसमें 2 सिल्वर और तीन ब्रॉंज मेडल है. इन बेटियों के सम्मान में आज यानी शनिवार को दुमका के चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने इन्हें सम्मानित किया. मेडल और सम्मान पाकर लड़कियां काफी उत्साहित हैं.

5 मेडल जीतकर लौटी बेटियां

वहीं, इस मौके पर चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल रणधीर सिंह ने कहा कि दुमका और संथाल परगनावासियों के लिए काफी गर्व का विषय है. क्योंकि चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी की 7 कैडेट्स दिल्ली में आयोजित थल सैनिक कैंप 2022 में भाग लेने गई थी, जिसमें 4 कैडेट्स ने कुल 5 मेडल जीत कर लौटी है.

एनसीसी और MCC समझती थी बेटियां

वहीं, लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने कहा कि आज काफी खुशी हो रही है. 10 साल पूर्व उन्होंने एनसीसी ज्वाइन किया था और उस वक्त जब बच्चियों और उनके अभिभावकों को एनसीसी के बारे में समझाया जाता था तो वो एनसीसी को एमसीसी (MCC एक नक्सली संमगठन है) समझ कर इससे नहीं जुड़ना चाहते थे. इस क्षेत्र की बच्चियों को एनसीसी से जोड़ने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ा. बच्चियां जब जुड़ गई तब वह एनसीसी और एमसीसी का फर्क समझी और उसके अथक परिश्रम का फल है कि आज बिहार-झारखंड का नाम रौशन कर दिल्ली से लौटी हैं.

शारदीय नवरात्र की खुशी हुई दोगुनी

पूरे देश में शारदीय नवरात्र का त्योहार चल रहा है. चारों तरफ शक्ति स्वरूपा मां की आराधना हो रही है. खुशी का माहौल है, ऐसे अवसर पर संथाल परगना की बेटियों ने अपनी उपलब्धि से प्रमंडलवासियों की खुशी को दोगुना कर दिया है.  

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका