धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में चल रही सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवघर की उभरती खिलाड़ी लाडली रोज ने बालिका युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ लाडली देवघर की दूसरी ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
लंबे समय के बाद देवघर को स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मिला है, जिससे जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई है. टीम के साथ गई कोच सोनाली दुबे ने बताया कि सही तकनीक और लाडली की कड़ी मेहनत का नतीजा यह शानदार सफलता है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे देवघर के लिए गर्व की बात है और इससे अन्य खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा.
कोच सोनाली दुबे ने यह भी कहा कि इस जीत का श्रेय डीएसए और बैडमिंटन संघ द्वारा लगातार चलाए जा रहे कैंप और मैच प्रैक्टिस को भी जाता है. उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी इस बार पदक से चूक गए, वे अपनी गलतियों से सीखकर अगले टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
देवघर बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष आशीष झा ने लाडली की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह देवघर के लिए गौरव का क्षण है और संघ द्वारा विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा कि देवघर के खिलाड़ी खासकर बालिकाएं राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, और यह संकेत है कि जल्द ही वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगी.
इस मौके पर बैडमिंटन संघ के सचिव कनिष्क कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बर्नवाल, उपाध्यक्ष संजय मालवीय, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, अंकेश कुमार, निरंजन कुमार, जिला खेल प्राधिकरण के सुरेशानंद झा, अभय यादव, संजीव रंजन, अजय कुमार, डॉ. अमित कुमार समेत सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और कोचों ने लाडली की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments