टीएनपी डेस्क: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हो चुकी है. हर किसी में पूजा को लेकर उत्साह है. रांची के दुर्गा पूजा पंडाल भी सज-धजकर तैयार हो चुके हैं. वहीं, इस साल रांची में पहली बार ऐसा होने वाला है कि दुर्गा पूजा पंडालों के पट तृतीया से ही खुलने लगेंगे. आमतौर पर पूजा पंडाल के पट पंचमी तिथि से खोले जाते हैं. लेकिन इस साल पंडालों के पट भक्तों के लिए तृतीया से ही खुल रहे हैं. ऐसे में भक्त तृतीया तिथि से ही पंडालों में माता का दर्शन कर सकेंगे. बांग्ला स्कूल में ओसीसी क्लब और पुराना विधानसभा मैदान में श्रीराम लला पूजा समिति अपने पंडालों के पट तृतीया तिथि से भक्तों के लिए खोल रहे हैं. वहीं, नवयुवक संघ अपने पंडाल का पट चतुर्थी से खोल रहे हैं.

कहीं अयोध्या तो कहीं काशी की थीम पर बना पंडाल

पुराना विधानसभा मैदान में श्रीराम लला पूजा समिति का पूजा पंडाल इस बार भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होने वाला है. क्योंकि, यहां आयोद्धा मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. वहीं, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, मेनरोड द्वारा काशी की थीम पर भव्य पंडाल बनाया गया है.

कब खुलेंगे पूजा पंडाल के पट

  • पुराना विधानसभा मैदान, श्रीराम लला पूजा समिति: तृतीया 
  • बांग्ला स्कूल, ओसीसी क्लब: तृतीया 
  • बकरी बाजार, नवयुवक संघ: चतुर्थी 
  • रांची स्टेशन: चतुर्थी 
  • बड़ा ​तालाब, राजस्थान मित्र मंडल: पंचमी 
  • बरियातू हाउसिंग, स्वर्ण जयंती क्लब: पंचमी 
  • चंद्रशेखर आजाद क्लब: पंचमी 
  • रातू रोड़, आरआर स्पोर्टिंग क्लब: पंचमी 
  • मोरहाबादी, गीतांजलि क्लब: पंचमी 
  • कांटाटोली, नेताजी नगर दुर्गा पूजा कमेटी: पंचमी 
  • दुर्गा पूजा समिति बांधगाड़ी: पंचमी 
  • पूजा कमेटी कोकर: षष्ठी 
  • अरगोड़ा, श्री दुर्गा पूजा समिति: षष्ठी 
  • लोअर चुटिया, नवयुवक दुर्गा पूजा: षष्ठी 
  • हरमू, सत्य अमर लोक: षष्ठी
  • ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति: षष्ठी