रांची(RANCHI):ED यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आय से अधिक संपत्ति और धन शोधन के मामले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. वीरेंद्र राम से जुड़े 24 प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की सूचना है.
ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची,जमशेदपुर, सिरसा, सिवान और दिल्ली में कई ठिकाने पर ED ने दबिश बनाया है. सुबह छह बजे से कई ठिकानों पर ED कागजातों को खंगाल रही है. वीरेंद्र राम पॉलिटिकल सर्कल में पकड़ रखने वाले अधिकारी में गिने जाते है.
पूर्व इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का शक ED को है.पद में रहते हुए ग्रामीण विकास विभाग में घोटाले कर रकम अर्जित की गई है. इसकी जांच करने में ED लगी हुई है. वीरेंद्र राम की अच्छी पकड़ नेताओं से है. इसी का फायदा उठा कर उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित किया है.
वीरेंद्र राम कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रह चुके हैं. उनके खिलाफ कई बार कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोप विभिन्न स्तर पर सामने आए हैं. भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर उनके खिलाफ विधानसभा में भी सवाल उठ चुका है.

Recent Comments