रांची(RANCHI): दीपों के त्योहार दिवाली में जमकर आतिशबाजी होती है. आतिशबाजी के दौरान कई जगह अप्रिय दुर्घटनाएं भी घटती हैं. इसके बाद मरीज इलाज के लिए सीधे अस्पताल पहुंचते हैं. यह देखते हुए रांची का रिम्स अस्पताल अलर्ट मोड में है. साथ ही राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. जिससे कि किसी भी आपात स्थिति में निपटा जा सके. वहीं रिम्स के बर्न वार्ड में भी डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया, जहां मरीजों का इमरजेंसी में तत्काल इलाज किया जा सके.

रिम्स के बर्न वार्ड अलर्ट मोड में

प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के लिए इंतजाम पूर्व से है. लेकिन सरकारी अस्पतालों में रिम्स है जहां स्पेशल बर्न वार्ड है. केस के लिए 18 बेड पूर्व से ही लगाए गए हैं. लेकिन दिवाली को देखते हुए एक्स्ट्रा बेड की भी व्यवस्था कर दी गई है. बेड के साथ-साथ इंसेक्ट फ्लैशर और सभी एसी को भी ठीक करा दिया गया है. जिससे मरीजों को अधिक परेशानी न झेलनी पड़े. साथ ही बर्न वार्ड में एक्स्ट्रा डॉक्टरों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जो दिवाली के दिन 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहेंगे.