पलामू(PALAMU): अनुमंडलीय दुर्गा पूजा समिति हुसैनाबाद का पंडाल इस वर्ष भी अनुमंडल मैदान में स्थापित है. पूजा पंडाल के समक्ष सोमवार की रात भोजपुरी अदाकारा और गायक कलाकारों का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष विधायक कमलेश कुमार सिंह व युवा नेता सूर्या सिंह ने हुसैनाबाद क्षेत्र की जनता के आग्रह पर आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधायक कमलेश कुमार सिंह, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, युवा नेता सूर्या सिंह, एसडीओ कमलेश्वर नारायण व एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम का आगाज भोजपुरी गायक गोपाल राय ने माता रानी के भजन से किया. भोजपुरी फिल्म की अदाकारा रानी चटर्जी ने बारिश के बावजूद अपने डांस से लोगों को जमे रहने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अपनी फिल्म के कई गीत पर ठुमके लगाए. सईयां जी दिलवा मांगे ले..पर मैदान में मौजूद श्रोता थिरकने पर मजबूर हो गए. वहीं मोनिका राय ने श्रोताओं को हिलने नहीं दिया. एक से बढ़कर एक गीत पर ठुमके लगाए. भोजपुरी फिल्मों की गायिका शिल्पी राज ने माता रानी के भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस में डूबा दिया.

उन्होंने फिल्मों के लिए गाए गए आधा दर्जन गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इन कलाकारों के अलावा अन्य भोजपुरी कलाकारों ने भी बारिश के बावजूद श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया. मौके पर कलाकार हुसैनाबाद के श्रोताओं के प्यार से प्रभावित हुए. उन्होंने नेताओं को ऐसे श्रोताओं से मिलाने के लिए धन्यवाद दिया. रानी चटर्जी ने कहा कि यहां जब भी बुलाया जायेगा,वह आने को तैयार रहेंगी. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए कलाकारों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन व एनसीपी परिवार का आभार जताया. वहीं हुसैनाबाद की जनता, श्रोताओं को शांति के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए धन्यवाद दिया.
.jpeg)
उन्होंने कहा कि मातारानी का आशीर्वाद और जनता का प्यार मिला तो आने वाले वर्ष में और बेहतर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. युवा नेता सूर्या सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनसीपी परिवार के अलावा पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद और जनता का प्यार मिलकर हुसैनाबाद को और बेहतर बना देगा. मौके पर एनसीपी परिवार के अलावा बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे.
रिपोर्ट: जफ़र हुसैन, पलामू

Recent Comments