सिमडेगा(SIMDEGA): गोड्डा जिले में 14 से 16 अक्टूबर तक झारखंड राज्य कुश्ती संघ द्वारा आयोजित 23वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 2022 में सिमडेगा जिला की 2 महिला सहित कुल 8 पहलवानों ने भाग लिया था. जिसमे से सिमडेगा जिला की कुरडेग प्रखंड की कदम टोली की सरस्वती कुमारी ने 53 किलो वजन भार फ्रीस्टाइल कुश्ती में अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर कांस्य पदक जीता है. जिला में कुश्ती के प्रशिक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, फिर भी यहां कुश्ती के पहलवानों ने संघ के प्रोत्साहन और खुद के मेहनत के बल पर लगातार जिला एवं राज्य के लिए पदक जीते हैं. यह जिला के लिए उपलब्धि है.
जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
पिछले सप्ताह सिमडेगा जिला कुश्ती संघ के बैनर तले जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें जिला के कई पहलवानों ने भाग लिया था. उनमें से चयनित 8 पहलवानों को संघ के द्वारा गोड्डा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया था. सरस्वती की उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सचिव कमलेश्वर मांझी, कोषाध्यक्ष प्रतिमा तिर्की, बलबीर प्रसाद, वेदप्रकाश, सोनू ठाकुर, राकेश सिंह, करिश्मा परवार, सहित सिमडेगा जिला कुश्ती संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Recent Comments