रांची (RANCHI): राजधानी रांची में दीवाली को लेकर अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. 24 जगहों पर दमकल के वाहन लगाए गए हैं. दमकल वाहनों के अलावा विभाग के द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को भी तैयार किया गया है. दिवाली में पटाखों से आग लगने कि सम्भावना बनी रहती है, दमकल तैयार होकर मुस्तैद हैं.
चार फायर स्टेशनों पर भेजे गए दमकल
रांची के चार फायर स्टेशनों के अलावा कुछ जगहों पर दमकल भेज दिए गए हैं. पूरी तरह से तैयार होकर दमकल खड़ी है. फायर स्टेशनों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया.
चारों फायर स्टेशन के नंबर
धुर्वा फायर स्टेशन: 9304953470
पिस्का मोड़ फायर स्टेशन :9304953405
आद्रे हाउस फायर स्टेशन:9304953406
डोरंडा फायर स्टेशन :9304953407
सावधानी के लिए जारी गाइडलाइंस
लाइसेंसी विश्वसनीय पटाखा दुकानों से ही खरीदें
किसी वयस्क की निगरानी में पटाखा छोड़ें
पटाखों के पैकेट पर अंकित सुरक्षा उपायों का सख्ती से करें पालन
पटाखे जलाने के लिए मोमबत्ती अगरबत्ती का ही करें प्रयोग
पटाखे जलाने से पहले आंगन में एक बाल्टी पानी जरूर रखें
हवाई पटाखों में दिशा सुनिश्चित कर ही आग लगाए
आतिशबाजी के समय सिंथेटिक और लूज कपड़े ना पहने सूती कपड़े का ही प्रयोग करें
तेज आवाज के पटाखों से बच्चों को दूर रखें
इसे खाली स्थान पर ही आतिशबाजी करने का प्रयास करें
आतिशबाजी के बाद उसके अवशेषों को जमीन के नीचे पानी में डंप करें
दिवाली में आतिशबाजी को लेकर क्या ना करें
रात के 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच तेज आवाज वाले पटाखे ना जलाएं.
पटाखों को हाथ में पकड़ कर आग लगाने की भूल ना करें
दिल्ली के तार भेड़िया अन्य पेड़ या अन्य प्रकार के अवरोध के नीचे हवाई पटाखे ना जलाएं यह जानलेवा हो सकता है
आम रास्ता खुली सड़क या घर के अंदर आतिशबाजी ना करें
घनी आबादी अभीर वाले स्थान पर पटाखे नहीं जलाए
अगले पटाखों को कभी भी नजदीक से नहीं देखे और ना ही उसे दोबारा जलाने का प्रयास करें
अवैध तौर पर बनाए गए पटाखे ना जलाएं

Recent Comments