रांची (RANCHI)आगामी पर्व त्यौहार को लेकर रांची प्रशासन चौकस दिख रही है, आज मेन रोड में कोतवाली डीएसपी के अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर रतन टॉकीज चौक तक गई. असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जगह-जगह सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को भी लगाया गया है, और यह फ्लैग मार्च मेन रोड में निकाला गया ताकि लोग समझे कि प्रशासन की नजर चारों तरफ है. पर्व त्यौहार में अगर असामाजिक तत्वों के द्वारा कुछ भी गड़बड़ी की जाती है तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटने के लिए तैयार है.
जगह-जगह एंटी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
प्रशासन के द्वारा दुर्गा पूजा के मद्देनजर जगह-जगह एंटी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है आज मेन रोड के हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर में रखे मूर्ति को पत्थर से मार क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसको लेकर सुबह से मंदिर के समीप पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ताकि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और पूजा में भय मुक्त वातावरण बना रहे.

Recent Comments