जामताड़ा (JAMTARA): मिहिजाम के अमोई में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए.  मौके पर हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने पूर्व सांसद का जमकर स्वागत किया. मौके पर पूर्व सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह भीड़ साबित करती है कि लोग अपने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से कितना प्यार एवं स्नेह रखते हैं. फुरकान अंसारी ने जनता को भरोसा दिलाया और चिंता नहीं करने की सलाह दी.

उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जल्द ही विधायक इरफान अंसारी आप सभी के बीच आ रहे हैं. दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर विधायक इरफान अंसारी ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी है और वस्त्र भी भेंट के तौर पर भेजा है. मौके पर पूर्व सांसद ने हजारों लोगों के बीच साड़ी, धोती एवं कुर्ता का वितरण किया और पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वस्त्र वितरण का कार्यक्रम वर्षों से चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा.