रांची(RANCHI): राज्य सरकार ने झारखंड कैडर के चार आइपीएस अधिकारियों का पदस्थापन (posting of four ips officers) कर दिया है. इनमें पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे डीआइजी सुनील भास्कर को डीआइजी जैप, रांची के एसएसपी पद से हटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे सुरेंद्र कुमार झा को एसपी आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) व धनंजय कुमार को जैप-10 महिला बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है. वहीं, जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता को सीआइडी में एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
सुरेंद्र कुमार झा को क्यों हटाया गया था?
10 जून को रांची हिंसा मामले में एसएसपी सुरेंद्र झा को राज्य सरकार के निर्देश के बाद हटा दिया था. दरअसल, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने राजभवन के निर्देश पर उपद्रवियों का पोस्टर जारी कर दिया था, जिसे राज्य सरकार के निर्देश के बाद हटाया गया था. इस घटना के बाद राज्य सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने एसएसपी को शो-काज भी किया था और पोस्टर लगाने के मामले में उनसे जवाब तलब किया था, लेकिन तय समय में एसएसपी ने अपना जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद से ही एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सरकारी कार्रवाई के लिए निशाने पर थे.

Recent Comments