लोहरदगा (LOHARDAGA):  लोहरदगा जिले में एक सनकी पिता ने अपनी चार वर्षीय बच्ची को केरोसिन छिड़क कर जला दिया, बच्ची 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी है, जिसे देर रात ही बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है, इस संबंध में बताया गया कि किस्को थाना क्षेत्र के कोचा निवासी पप्पू तुरी को अपनी पत्नी पर किसी और पुरूष के साथ अवैध संबंध रखने का शक था.

पहले पत्नी पर किया वार 

इसी शक के आधार पर शुक्रवार देर शाम वह शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी पर चाकू से वार करना चाहा, लेकिन, किसी प्रकार वह वहां से भाग निकली. इसके बाद सनकी पिता ने शक के आधार पर अपनी चार वर्षीय पुत्री को कमरे में बंद कर उसपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. आसपास के लोगों के पहल के बाद बच्ची को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए तुरंत रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था, इलाज करने वाले चिकित्सक के द्वारा बच्ची सोमारी तुरी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो