धनबाद(DHANBAD): धनबाद के वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान क्या कोई बड़ा गैंग तैयार कर रहा है ,क्या दूसरे प्रदेशों के अपराधियों के गिरोह में अपनी पैठ बढ़ा रहा है, क्या फरारी में कोई बड़ा नेटवर्क तैयार करा रहा है. अथवा धनबाद में कोई बड़ा कांड कराने की योजना पर काम कर रहा है . यह सब सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि प्रिंस खान से जुड़ाव रखने वाले चार अपराधी मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच के पकड़ में आए हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने चार पिस्टल और 30 गोलियों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो पंजाब और दो हरियाणा के रहने वाले बताए गए हैं. सूत्रों की माने तो अपराधियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने स्वीकार किया है कि वह लोग इंदौर के लाल बाग के धामनोद के हथियार सप्लायर से हथियार खरीदने पहुंचे थे. पुलिस ने चारों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चारों ने बताया कि वह लोग धनबाद के वासेपुर निवासी प्रिंस खान से जुड़े हैं .प्रिंस खान के लिए ही हथियार खरीदने पहुंचे थे. अपराधियों के इस स्वीकारोक्ति बयान के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने बैंक मोड़ पुलिस से संपर्क कर प्रिंस खान की कुंडली जानी. इंदौर पुलिस चारों से प्रिंस खान का ठिकाना जानना चाह रही है. धनबाद के साथ-साथ अब इंदौर क्राइम ब्रांच को भी प्रिंस खान की तलाश है. 19 नवंबर 2021 को वासेपुर में दिनदहाड़े फहीम खान के करीबी जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद से ही प्रिंस खान फरार है. नन्हे हत्याकांड के बाद 11 महीनों से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा है. नन्हे हत्याकांड के बाद प्रिंस खान सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर हत्याकांड की जिम्मेवारी ली थी. धनबाद के इतिहास में यह पहला मामला था जब किसी ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्या की जिम्मेवारी ली थी. उसके बाद भी प्रिंस खान ने कई वीडियो जारी किए थे .पुलिस ने प्रिंस खान के घर की कुर्की भी की है. इंदौर क्राइम ब्रांच से धनबाद पुलिस को जो सूचनाएं प्राप्त हुई है ,उससे अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रिंस खान फरारी के दौरान बड़ा नेटवर्क तैयार करने की कोशिश कर रहा है. धनबाद के उसके अधिसंख्य गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. संभवत इसलिए वह दूसरे प्रदेशों के अपराधियों से संपर्क कर खुद का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करने की कोशिश कर रहा है. वैसे धनबाद पुलिस भी चौकस और चौकन्ना है और प्रिंस खान और उसके लोगों पर दबाव बनाए हुए है. हालांकि प्रिंस खान की गिरफ्तारी अब केवल धनबाद क्राइम ब्रांच ही नहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच के लिए भी चुनौती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह

Recent Comments