बोकारो (BOKARO): जिले के चंदनकियारी प्रखंड निवासी गोल्डी मिश्रा ने गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स 2022  में गोल्ड मैडल हासिल किया है. गोल्डी ने यह गोल्ड आयोजित " इंडियन राउंड " 50  मीटर व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता है. इस जीत ने नेशनल गेम्स में झारखंड का परचम लहरा दिया है. गोल्डी ने राज्य के साथ-साथ बोकारो जिले का भी मान बढ़ाया है. 

गोल्डी मिश्रा को आगे के लिए सभी ने दी शुभकामानाएं 

उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास  दिलीप प्रताप सिंह शेखावत चंदनकियारी निवासी गोल्डी मिश्रा के घर पहुंचे. वहां उन्होंने गोल्डी के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें पुष्प गुच्छ देकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उनके साथ जिला खेल पदाधिकारी  मारकस हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी अजय वर्मा आदि भी उपस्थित थे. सभी ने गोल्डी मिश्रा को आगे के लिए शुभकामानाएं दी. 

गोल्डी के जिला वापसी पर प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा

मौके पर चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि गोल्डी ने गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स " इंडियन राउंड " 50 मीटर व्यक्तिगत तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत राज्य व जिले का मान बढ़ाया है. यह बोकारो के लिए गर्व की बात है. गोल्डी के जिला वापसी पर प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा.