रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज हम 22वां स्थापना दिवस मना रहे हैं.
सदन में कम बैठक और सदन ठीक से नहीं चलना गंभीर विषय
वहीं, राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए अलग राज्य गठन किया गया था. आज मंथन का भी दिन है आखिर 22 वर्षों में हम कितना आगे राज्य को लेकर गए है. जिन क्षेत्रों में काम कम हुआ है उसमें बेहतर करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सदन में कम बैठक और सदन ठीक से नहीं चलना भी सोच का विषय है. जनप्रतिनिधियों को जनता अपने समस्या को लेकर चुनती है और अपनी समस्या को सदन पर रखने की उम्मीद होती है.
काम ऐसा करिए की जनता कहे हमारा विधायक उत्कृष्ट
उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को जनप्रतिनिधि सरकार के पास रखे और उसे दूर कराए. किसी भी कानू के बनने समय सभी प्रतिनिधि उसे पूरी तरह से जानकारी ले. सदन में ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को प्रतिनिधि सवाल उठाए. जिससे जनता ऐसा कहे कि हमारा विधायक उत्कृष्ट है.
विधानसभा अध्यक्ष की सराहना
राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष की सराहना करते हुए कहा कि अध्यक्ष के द्वारा एक समिति बनाई जा रही है. इस समिति के द्वारा सरकार की योजनाओं पर निगरानी रखी जायेगी. इससे योजना धरातल पर बिना किसी त्रुटि के उतर सके इस पर नजर रखा जायेगा.
उत्कृष्ट विधायक विनोद सिंह को दी बधाई
वहीं, राज्यपाल ने उत्कृष्ट विधायक विनोद सिंह को बधाई देते हुए कहा कि विधायक विनोद सिंह जनता से जुड़े हुए है. यही कारण है कि जब इनकी कार चोरी हो गई थी. तब जनता ने चंदा इकठ्ठा कर नई कार खरीद कर विधायक को दी थी. इससे साबित होता है कि जनता से इनका कितना लगाव है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची

Recent Comments