गुमला(GUMLA):गुमला पुलिस ने अवैध नशापान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 258 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, साथ ही करीब 15000 नकद और अन्य सामान बरामद हुआ है. बताते चले की गुमला पुलिस की यह ब्राउन शुगर पर बड़ी कार्रवाई है.

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव को मिली थी सुचना

 एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बादल साहू नामक व्यक्ति गढ़वा से ब्राउन शुगर खरीद कर लाता है और आसपास के क्षेत्र में बिक्री करता है. 

पुलिस ने तीनों को दौड़कर पकड़ा

इस सूचना पर तत्काल एक कमेटी का गठन किया गया. पुलिस की टीम चेटर मैदान पहुंची, इसी दौरान पुलिस को देखकर तीन लोग भागने लगे पुलिस ने तीनों को दौड़कर पकड़ा जिसमें चाहा निवासी बादल साहू, लक्ष्मण नगर निवासी विकास बैठा और भंडरा निवासी सुनील प्रजापति शामिल है.

रिपोर्ट-सुशील कुमार