रांची(RANCHI): झारखंड कैबिनेट की बैठक रांची में 10 अक्टूबर, 2022 को होगी. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसमें कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में होगी. यह बैठक 10 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे से मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी.
लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही सरकार
जानकारी हो कि सरकार कैबिनेट की बैठक में लगातार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है. पिछले दिनों स्थानीयता, पिछड़ी जाति के आरक्षण सीमा में बढ़ोतरी सहित पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय भी सरकार ले चुकी है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार, ऊर्जा विभाग, कल्याण विभाग, पथ निर्माण, कार्मिक विभाग के लगभग दो दर्जन प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक विचार के लिए आएंगे. इस बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे.

Recent Comments