रांची(RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग और मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस राजेश कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से पूछा कि पूजा सिंघल पर लगे आरोपों की जांच में और कितना समय लगेगा. जस्टिस राजेश कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय के वकील को इस संबंध में कोर्ट को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा. मालूम हो कि पूजा सिंघल मई से ही न्यायिक हिरासत में हैं. हाई कोर्ट ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख 21 अक्टूबर मुकर्रर की है.
पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

Recent Comments