धनबाद(DHANBAD): जिले के बरवा अड्डा में मंगलवार की शाम हृदय विदारक घटना हुई है. पेट्रोल पम्प के क्रमचारी सुखदेव पाण्डेय और उनकी पत्नी में झगड़ा हुआ. पत्नी ने किरासन डालकर आग लगा ली. बचाने गए पति भी आग की चपेट में आ गया. दोनों बुरी तरह से झुलस गए. आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने स्थानीय थाना को सूचित किया और आग बुझाने की कोशिश भी की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही आग से बुरी तरह झुलसे पती-पत्नी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. जहां पति पत्नी की मौत हो जाने की सूचना है. इस घटना में घर पर खड़ी एक कार, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकल जलकर राख हो गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बरवाअड्डा थानेदार ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि आपसी झगड़े की वजह से दंपती ने आग लगा ली है. घटना स्थल पर पहुंचते ही दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है. वह लोग चास के रहने वाले थे. कुछ दिनों पूर्व से ही दमकाडाबरवा में अपना मकान बना कर रह रहे थे.
रिपोर्ट :सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Recent Comments