TNP DESK- इन दोनों सावन का महीना चल रहा है. श्रद्धालु कावड़ यात्रा कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए देवघर पहुंच रहे हैं. लेकिन इसी बीच कुछ लोग आस्था की आड़ में गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. आस्था के नाम पर ऐसी हुड़दंगई मचाई हुई है जिसे देख हर कोई हैरान और परेशान है. ताजा मामला यूपी के मिर्जापुर से सामने आया है. जहां कुछ कावड़ियों ने एक सीआरपीएफ जवान के साथ ऐसी बर्बरतापूर्ण हरकत की जिसे देखकर हर कोई शर्मसार है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला
कांवड़ियों ने बेटे के सामने सीआरपीएफ जवान की लात-घूसों से की पिटाई, सात को किया गया गिरफ्तार। सबको जमानत भी मिल गई। #मिर्जापुर pic.twitter.com/zQLrItK5PP
— Adv. A. K. Pankaj (@AKPankaj_) July 19, 2025
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक सीआरपीएफ जवान की कुछ कावड़ियों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कावड़िया जवान को फर्श पर गिरा कर लात घूंसे से उनकी पिटाई कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा बवाल टिकट को लेकर हुआ था. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान ट्रेन पकड़ने के लिए टिकट लेने जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कुछ कावड़ियों से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद उन्होंने जमकर सीआरपीएफ जवान को स्टेशन पर ही पीटना शुरू कर दिया. वहीं पास खड़े लोग तमाशाबीन बने रहे. जैसे ही घटना की जानकारी RPF को मिली वैसे ही तुरंत इस मामले में FIR दर्ज की और सात कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया. हालांकि इसके बाद फिर जमानत पर उन्हें रिहा भी कर दिया गया है.
इस साल अलग अलग जगहों से कांवड़ यात्रियों की कथित हिंसा का मामला सामने आ रहा है. वहीं लोग इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Recent Comments