चाईबासा (CHAIBASA): चक्रधरपुर में 12 नवंबर को हुए हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी की हत्या के अन्य चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार सहित एक स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद किया है. वहीं हत्या में शामिल अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापामारी चल रही है.
इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि कमलदेव गिरी की हत्या के लिए कुछ लोगों को लगाया था. इस मामले में गिरफ्तार चारों अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने मीडिया के समक्ष पेश किया है. पुलिस ने इन अभियुक्तों मसलन जाहिद हुसैन, मोहम्मद रकीब, हाशिम और शकीर को गिरफ्तार किया गया है.
मुख्य अभियुक्त कर लिया गया था गिरफ्तार
पिछले 12 नवंबर को चक्रधरपुर में रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी की हत्या सोच समझकर की गई थी. इस मामले के मुख्य अभियुक्त सतीश प्रधान को पुलिस ने 23 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था.

Recent Comments