रांची(RANCHI): पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया है. वे 1985 बैच के अधिकारी हैं.पंजाब कैडर के आईएएस रहे अरुण गोयल ने नवंबर 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) ले ली थी. उन्हें केंद्र सरकार ने नया निर्वाचन आयुक्त बनाया है. अरुण गोयल मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के अलावा होंगे.
निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की सेवानिवृति के बाद से निर्वाचन आयुक्त का एक पद मई 2022 से खाली था. इनकी नियुक्ति गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले की गयी है. गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा. चुनाव के मद्देनजर उनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है.