रांची(RANCHI): मनी लॉन्ड्रिंग कांड में आरोपी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. झारखंड हाई कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई नहीं हो पाई. समय की कमी के वजह से याचिका पर सुनवाई टल गई है. जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट में यह मामला सूचीबद्ध था.अब छठ के बाद जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकेगी. 3 नवंबर को तारीख मुकर्रर की गई है. उल्लेखनीय है कि पिछले मई से पूजा सिंघल जेल में है. फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर वह रिम्स में इलाजरत है. ईडी की अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के पूजा सिंघल ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
IAS पूजा सिंघल की दिवाली कैद में ही कटेगी, जानिए कारण

Recent Comments