रांची(RANCHI): 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. इस मैच को देखने 38 हज़ार लोगों के पहुंचने की संभावना है. मैच के लिए जिला प्रशासन ने शहर के, खासकर जेएससीए स्टेडियम के आसपास की एरिया के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है. अगर आप रांची में रह रहे हैं या रांची से बाहर से आकर स्टेडियम की ओर जा रहे हैं तो दोनों स्थितियों में 9 अक्टूबर के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था को जान लेना आवश्यक है.  अन्यथा, आपको अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम तक पहुंचने के लिए और मैच के बाद वाहनों का रूट निर्धारित किया है.

मैच से पहले – रूट और पार्किंग

अगर आप जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा से आ रहे हैं तो आपको अपना वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए प्रोजेक्ट भवन-धुर्वा गोलचक्कर- संत थॉमस स्कूल होते हुए लाना होगा और पार्किंग प्रभात तारा मैदान में करेंगे.

अगर आप कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा से आ रहे हैं तो आपका वाहन रिंग रोड वाया लॉ यूनिवर्सिटी, दलादली, नयासराय के रास्ते आयेगा और तिरिल मोड़ स्थित पार्क होगा.  नयासराय मोड़ रिंग रोड से धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान में भी आप अपना वाहन पार्क कर सकते हैं.

पास वाले वाहनों की पार्किंग

वीआइपी पास वाले वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम नॉर्थ गेट के बगल वाले पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे. लाल पास वाले वाहन जेएससीए स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जायेंगे.

मीडिया पास वाले वाहन धुर्वा गोलचक्कर, धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल जायेंगे.

सामान्य वाहन पार्किंग संत थॉमस स्कूल के पास, प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट तीन मुहाना के पास, सखुआ बागान के पास, जवाहर लाल स्टेडियम पार्किंग, धुर्वा गोलचक्कर मैदान तिरिल मोड़ में होगी. 

मैच के बाद वाहनों के मार्ग

शालीमार बाजार एचइसी गेट बिरसा चौक, हिनू चौक, मौसीबाड़ी, गोल चक्कर, राजेंद्र चौक जाम रहने पर वैकल्पिक मार्ग ले सकते हैं. 

रातू, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल कुटे, नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड होते हुए वापसी.

नगड़ी, इटकी, बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे, नवाटोली, नयासराय होते हुए रिंग रोड से वापसी.

कांके, पिठौरिया, ओरमांझी जाने के लिए पार्किंग स्थल से नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से वापसी.

नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मुरी जाने के लिए पार्किंग स्थल से प्रोजेक्ट भवन होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते हुए वापसी.