टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में अवैध पत्थर खनन मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी ED ने बड़ा पर्दाफाश किया. पत्थर खनन घोटाले में कई लोग जेल में बंद हैं. पत्थर खनन घोटाले के बाद अब धनबाद में हो रहे अवैध कोयला खनन मामले की जांच की मांग ED से की गई है. यह मांग पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने की है. उन्होंने धनबाद में हो रहे अवैध कोयला खनन का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने BCCL का कोयला उत्पादन में वृद्धि का दावा की भी जांच की मांग की है.
सरयू राय ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट किया कि “पत्थर खनन के बाद #ED झारखंड,ख़ासकर धनबाद,में अवैध कोयला खनन-परिवहन तथा बीसीसीएल का कोयला उत्पादन में वृद्धि के दावा की जाँच करे,आउटसोर्सिंग से चल रही कोयला खदानों के क्रॉस सेक्शन की मापी कराए.बिना चालानके रेल-सड़क से कोयला ढुलाई की जांच से काला धन सृजन,राजस्व हानि का भंडा फूटेगा.”
धनबाद में कोयला का अवैध कारोबार
बता दें कि धनबाद को देश की कोयला राजधानी बोला जाता है. जहां पर BCCL पर मुख्य रूप से कोयले के खनन का जिम्मा है. लेकिन इसी के आड़ में कोयले का अवैध तरीके से खनन के भी मामले लगातार सामने आते रहे हैं. कई बार इस अवैध खनन में लगे मजदूरों की चाल धंसने से मौत के मामले भी सामने आए हैं. अवैध खनन से लोगों के जान तो जा ही रहे हैं, साथ में केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ही भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन इस नुकसान के जिम्मेदार कोयला माफिया के साथ ही कई नेता और अधिकारी भी हैं. धनबाद में अवैध कोयले का परिवहन आसानी से होता रहता है, छोटे से लेकर बड़े पुलिस अधिकारी का कमीशन फिक्स होता है. जिससे अवैध कोयले को आसानी से एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसपोर्ट कर दिया जाता है. इसलिए सरयू राय ने पत्थर खनन घोटाले के जैसे ही कोयला खनन घोटाले की जांच की मांग ईडी से की है.
1000 करोड़ के अवैध खनन मामले का हुआ था खुलासा
बता दें कि ईडी ने झारखंड के साहेबगंज जिले में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन का खुलासा किया था. ईडी ने इस अवैध खनन का मुख्य आरोपी सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को बनाया है. पंकज मिश्रा फिलहाल जेल में बंद है. लेकिन उसकी मदद करने को लेकर ईडी फिलहाल साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर रही है. उन्हें समन भेज कर ईडी पूछताछ कर चुकी है. इसी अवैध खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ की थी. इसके साथ ही ईडी ने प्रेम प्रकाश, आईएएस पूजा सिंघल, कई जिलों के DMO, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, रवि केजरीवाल सहित और भी कई लोगों से पूछताछ की है.

Recent Comments