टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तराखंड में मंगलवार देर शाम को भीषण हादसा हो गया है. बारातियों को ले जा रहा बस तकरीबन 5 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर रात भर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही. जिसमें 21 लोगों को बचा लिया गया है. जबकि 25 बारातियों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिले के कलेक्टर और एसपी ने खुद राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की.
DGP ने साझा की सूचना
राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने बस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि 21 लोगों की जान को बचा लिया गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस और SDRF की टिम 21यात्रियों को बचाने में कामयाब रही. बस में 40 से 50यात्री सवार होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक़, बारातियों से भरी बस पौड़ी गढ़वाल जिले के धूमकोट के बिरोनखल गांव के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और दर्जनों लोगों से भरी बस खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया. हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी सक्रिय हो गये. उन्होंने एसडीआरएफ को लोगों को बचाने के अभियान में तत्काल जुटाने का निर्देश दिया.

Recent Comments