रांची(RANCHI): चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन रांची के किसी ना किसी इलाके में चोर आराम में वारदात को अंजाम दे रहे है. ताज़ा मामला गोंदा थाना क्षेत्र के टिंबर गली भीठा का है. यहां लाखों के गहने चोरी करते घर में मकान मालिक ने रंगे हाथ चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद  पुलिस को सूचना दी. 

मकान मालिक गए थे शॉपिंग करने

घटना शाम 7:00 बजे की है, गोंदा थाना क्षेत्र के अली इकबाल के घर पर चोरों ने धावा बोला. जिस वक्त चोर घर में घुसे घर के सभी लोग शॉपिंग करने गए हुए थे. जब वह शॉपिंग कर घर लौटे तब देखा बाहर ग्रिल का शीशा टूटा पड़ा है. मकान मालिक घर के अंदर गया तो देखा सारा सामान तितर-बितर किया हुआ है. जब उन्होंने अपने बेडरूम का दरवाजा खोला तो देखा चोर सामानों की चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था. आनन-फानन में मकान मालिक ने शोर मचाकर चोरों को दबोच लिया.

चोरों ने चोरी का दिखाया डेमो 

शोर मचाने पर चोरों ने चोरी के सामान की पोटली फेंक कर भागने की कोशिश की. लेकिन वहां स्थानीय लोगों और घर के सदस्यों ने चोरों को दबोच लिया. चोरों ने चोरी की बात स्वीकारी और चोरों ने स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए किस तरह चोरी उन्होंने चोरी की, उसका डेमो देकर लोगों को बताया. बता दें कि चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहने चुरा लिए थे. लेकिन घर मालिक के साहस के कारण चोर सफल नहीं हो सके.